वाराणसी में एक पुलिसकर्मी समेत 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 58

वाराणसी में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। गुरुवार को जिले में छह कोरोना मरीज मिले हैं। अब जिले में मरीजों की संख्या 58हो गई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। नगर निगम पुलिस चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी समेत छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मरीजों को दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है। साथ ही कुछ और जगहों पर हॉटस्पॉट भी जल्द ही बनाए जा सकते हैं।


आईएमएस बीएचयू से इनकी रिपोर्ट आने के बाद सभी को दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। इन मरीजों के साथ अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो गई है। एक के बाद एक कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

जैतपुरा और सिगरा में नए मामले सामने आए

गुरुवार को जिन 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उसमें जैतपुरा निवासी 50 वर्षीय पावर लूम ऑपरेटर, सिगरा थाने का पुलिसकर्मी और सीएचसी शिवपुर में कार्यरत 50 वर्षीय वार्ड बॉय, दवा कारोबारी के वहां काम करने वाला सूजाबाद निवासी कर्मचारी(24), पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले सिगरा के चंदुआ छितुपुर निवासी 40 वर्षीय डाक कर्मचारी और गोसाईपुर मोहाव के रहने वाला 20 वर्षीय ट्रक चालक संक्रमित मिला है।

वाराणसी में अब तक जो इलाके हॉटस्पॉट बनाए जा चुके हैं। जिनमें मदनपुरा, लोहता, गंगापुर, बजरडीहा, नक्खीघाट, पितरकुंडा, मढौली, सप्तसागर, मुकीमगंज, काशीपुरा, रेवड़ी तालाब, काजीपुरा खुर्द, संजय नगर पहड़िया क्षेत्र शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वाराणसी में 6 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन इलाकों को भी हॉटस्पॉट बनाकर सील किया जा रहा है।


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/news/varanasi-reported-6-cases-of-corona-including-a-policeman-number-of-infected-patients-reached-58-127260616.html
via For songs Lyrics

Post a Comment

0 Comments