तमिलनाडु से 2693 किमी की दूरी तय करने निकला बाइक सवार फिसलकर गिरा, हालत गम्भीर

21 दिनों के लॉकडाउन के बीच उद्योग धंधे बंद होने से तमाम लोग अपने घर लौट रहे हैं। लेकिन लंबी दूरी तक बाइक चलाना या पैदल चलना भारी पड़ रहा है। ऐसा ही मामला ललितपुर जिले में सामने आया है। तमिलनाडु से 2693 किमी की दूरी बाइक से तय करने निकले एक युवक की बाइक ललितपुर में फिसल गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत नाजुक है।

मुजफ्फरनगर निवासी अकरम ने बताया कि वह व उनके चार अन्य तमिलनाडु के मुदरई में फेरी लगाकर कपड़े बेचते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया। जिसके चलते पांचों अलग अलग मोटरसाइकिल से ही मुजफ्फरनगर के लिए निकल पड़े। उन्होंने बताया कि मुदरई से मुजफ्फरनगर की दूरी 2693 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मोटरसाइकिल से 26 मार्च को वह लोग चले थे।

लेकिन जब वह 2034 किमी की दूरी तय कर मंगलवार रात ललितपुर स्थित मसौरा बैरियर के निकट पहुंचे थे कि 20 वर्षीय अफजाल की गाड़ी के सामने अचानक बिल्ली आ गयी। जिससे वह असंतुलित होकर गिरकर घायल हो गया। अकरम ने साथियों के साथ मिलकर एंबुलेंस की मदद से उसे ललितपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। हालत नाजुक बताई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घायल युवक का जिला अस्पताल ललितपुर में चल रहा इलाज।


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/jhansi/news/coronavirus-lalitpur-lockdown-update-man-injured-as-bike-road-accident-today-in-uttar-pradesh-lalitpur-127088550.html
via For songs Lyrics

Post a Comment

0 Comments