डुप्लेसिस ने सभी फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ी, उनके नेतृत्व में टीम पिछले 8 में से 7 टेस्ट हारी थी

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस ने सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने सोमवार को जोहानेसबर्ग में इसकी घोषणा की। डुप्लेसिस को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज में आराम दिया गया था। इस सीरीज में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया। डुप्लेसिस ने क्विंटन डीकॉक को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी सौंपी थी। सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को एक नए युग की शुरुआत करने में मदद करने के लिए यह निर्णय लिया।’’

डुप्लेसिस की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में चार टेस्ट की सीरीज 1-3 से हारी थी। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 112 मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की। इस दौरान 69 मैच में अफ्रीकी टीम को जीत मिली। डुप्लेसिस के नेतृत्व में टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी। साथ ही पिछले आठ में से सात टेस्ट में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

मैं स्वस्थ, फिट और ऊर्जावान हूं: डुप्लेसिस
डुप्लेसिस ने अपने बयान में कहा, "मुझे बाकी सीजन में टेस्ट और टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करने में कोई समस्या नहीं होती। मैं इसे पसंद करता, लेकिन कभी-कभी कप्तान को खुद का हित नहीं देखना चाहिए। मैं स्वस्थ, फिट और ऊर्जावान हूं। बतौर बल्लेबाज और सीनियर खिलाड़ी के नाते टीम की मदद करना चाहते हैं। वे नए लीडरशिप ग्रुप को सलाह देते रहेंगे और टीम की प्लानिंग का हिस्सा रहेंगे।’’

डुप्लेसिस का कप्तानी रिकॉर्ड

फॉर्मेट मैच जीत हार ड्रॉ नतीजा नहीं टाई
टेस्ट 36 18 15 3 0 0
वनडे 39 28 10 0 1 0
टी-20 37 23 13 0 0 1


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डुप्लेसिस ने 36 टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी की।


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/faf-du-plessis-quits-south-africa-captain-latest-news-and-updates-126775193.html
via 🎵🎵🎵

Post a Comment

0 Comments